Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशधान बेचने पर किसी भी प्रकार किसानो को नहीं होगी परेशानी केंद्र...

धान बेचने पर किसी भी प्रकार किसानो को नहीं होगी परेशानी केंद्र प्रभारी ज्ञानमती भारती

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर क्षेत्र के किसानों को धान बेचने पर किसी भी प्रकार की नहीं होगी दिक्कत केंद्र प्रभारी ज्ञानमती भारती!
धान क्रय केंद्र विपणन शाखा खुटेहना के प्रभारी ज्ञानमती भारती ने बताया कि सरकार की तरफ से मिले धान खरीद के लक्ष्य के सापेक्ष 1400 किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है तथा 2100 कुंटल धान खरीद किया गया है लगातार किसानों से संपर्क साधा जा रहा है उन्होंने संवाददाता से एक भेंट में बताया कि शासन के मसा अनुसार हम अपने लक्ष्य को पूरा करने का भरसक प्रयास कर रही हूं धान बेचने में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इस विषय पर भी ध्यान रखती हूं,अरकापुर बरगदही लालपुर के किसान धान लेकर विपणन शाखा खुटेहना पहुंचे लोगों से पूछे जाने पर बताया कि विपणन शाखा पर जो सुविधा मिलती है वह अन्य केदो पर नहीं है इसलिए धान बेचने यहां आया हूं!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments