Friday, October 31, 2025
Homeआजमगढ़इसका जिम्मेदार कौन

इसका जिम्मेदार कौन

समूहों के जिम्मे सामुदायिक शौचालय की देखभाल में हो रही लापरवाही

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
ठेकमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मिर्जा जगदीशपुर शासन की तरफ से गांव में बने हुए सामुदायिक शौचालय के रखरखाव की जिम्मेदारी समूह की है, इसके लिए शासन निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायत के निकट स्थित स्वयं सहायता समूह को यह जिम्मेदारी ग्राम पंचायत द्वारा लिखित रूप में सौंपी गई है। इसकी साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी की तैनाती की गई है। शौचालय की देखरेख के लिए प्रतिमाह ₹9000 खर्च किए जाते हैं इसमें 25% धनराशि स्वच्छता सैनिटाइजेशन के लिए आरक्षित है, लेकिन ग्रामीणो का कहना है कि समूह द्वारा जो भी सामुदायिक शौचालय के लिए खर्च आता है वह लोग इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं जिससे सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई कीया जाय। कुछ लोगों का कहना है कि शौचालय में लगे काई में फिसल कर लोग गिर जाते हैं। समुदायिक शौचालय की नल की टोटी भी टूटी हुई है, कई महीनो से उसकी मरम्मत नहीं हुई है। शौचालय में कभी साफ सफाई नहीं होती है सामुदायिक शौचालय की स्थिति बहुत दैनिय है। लोगो ने आरोप लगाया कि समूह अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष द्वारा सफाई के लिए दिए जाने वाले पैसे में घोटाला किया जा रहा है। सफाई करने वाली महिला द्वारा बताया गया हैं कि हम साफ सफाई करते हैं हमको मात्र 5000 ही वेतन दिया जाता है शेष पैसा समूह की अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष रख लेती हैं। ग्राम सभा के माता सरोज, द्वारका सरोज, चंद्रिका सरोज,प इंद्रेश सरोज, सुरेंद्र सरोज द्वारा बताया गया कि आए दिन कई लोग फिसल कर गिर गए हैं, जिसमें कई लोगों के कमर में चोट आई हुई है। शौचालय की टोटी भी टूटी हुई है डब्बे में पानी लेकर जाना पड़ता है सरकार द्वारा जो भी साफ सफाई की व्यवस्था का सामान दिया जाता है वह भी समूह द्वारा हड़प लिया जाता है इससे ग्राम वासियो में काफी आक्रोश है l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments