बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नैट परीक्षा के प्रथम दिवस बुधवार को कक्षा एक से तीन तक के कुल नामांकित बच्चों के सापेक्ष 96 प्रतिशत उपस्थिति के साथ परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से समस्त प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में संपन्न हुई। परीक्षा को बेहतर व प्रभावी तरीके से संपन्न कराने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरज कुमार सिंह के द्वारा विकास खण्ड के पांच एआरपी व कार्यालय के कार्मिकों को पूरी परीक्षा के पर्यवेक्षण के लिए तैनात गया था। जिला प्रशासन स्तर से बाल विकास परियोजना अधिकारी भलुअनी को नोडल अधिकारी नामित किया गया था। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खण्ड के 46 विद्यालयों का स्वयं निरीक्षण करते हुए, तकनीकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विकास खण्ड स्तर पर कण्ट्रोल रूम का गठन किया गया था। पूरी परीक्षा में समस्त प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों-शिक्षिकाओं , शिक्षामित्रों व अनुदेशकों तथा समस्त 127 विद्यालयों में लगे पर्यवेक्षकों के निष्ठापूर्वक सहयोग व समन्वय से परीक्षा के सफल संचालन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी को आभार ज्ञापित किया गया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव