December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने संविधान दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना-“हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष , लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए हम दृढ़संकल्प होकर संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।” का वाचन किया। लोक भवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया तथा उपस्थित लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डी०पी० सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन तथा नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। जनपद में संविधान दिवस पर विकास भवन सहित अन्य कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया।