July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिन ब्याहे दूल्हा उपद्रियों के डर से भागा

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)l बरदह थाना अंतर्गत ग्राम शादीपुर कैलाश गुप्ता की पुत्री प्रियंका की शादी, शिवपूजन पुत्र धर्म प्रकाश गुप्ता से तय हुई थी बारात ग्राम शादीपुर लगभग आठ बजे पहुंच गई थी,किंतु कुछ उपद्रियों ने दूल्हा के गाड़ी पर धावा बोल दिया जिससे दूल्हे के गाड़ी का कांच टूट गया, दूल्हा इतना भयभीत हो गया कि बिन ब्याह किये ससुराल से अपने घर भाग गया। वही दुल्हन के भाई को उपद्रियों ने बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। घराती पीड़ित परिवार का कहना है कि उपद्रियों ने जाते-जाते धमकी देकर गए कि पूरे घर वालों को खत्म कर देंगे, घराती इसकी जानकारी 112 नंबर को दिए मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन दिया कि आप लोग शादी की रस्म को पूरा कीजिए हम लोग आपके साथ हैं। मौके पर पुलिस 1 घंटे तक उपस्थित रही। पीड़ित परिवार का कहना है कि हिंदू रीति रिवाज से हम लोग शादी नहीं कर पाए, दूल्हा इतना भयभीत था कहा कि वह लोग हमें देखेंगे तो जान से मार डालेंगे। कोहबर में केवल सिंदूर दान कर लड़की की विदाई कर दी गयी। दूल्हन पक्ष के लोग जो लड़की को शादी में सामान दिया जाता है दूल्हा पक्ष उसको छोड़कर लगभग भोर में तीन बजे निकल गए l