सिकरीगंज/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कनहौली गांव में झगड़ा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को बंधक बनाकर मारा पीटा जिसमें चौकी इंचार्ज दुघरा के कंधे में चोट आयी है।पुलिस पर हमला करने और बंधक बनाने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कनहौली गांव में रविवार को दो पट्टीदार के बीच हुई लड़ाई को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए, सूचना पर पहुंची पुलिस को बंधक बनाकर मारने पीटने को लेकर एएसआई सिकरीगंज की तहरीर पर 20 नामजद 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसमें 5 आरोपी श्रवण यादव पुत्र रामसिंह यादव, महातम यादव पुत्र फूलचंद ,राजन यादव पुत्र रामजीत, विनय पुत्र रामजीत, नीरज पुत्र रामजीत को सिकरीगंज पुलिस गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उनको जेल भेजा गया। आरोपीयों के घरों में ताला लटका हुआ है तथा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
More Stories
रैली में प्रथम स्थान लाने पर स्काउट गाइड को कि या गया सम्मानित
पूर्व मंत्री शारदा नन्द अंचल की प्रतिमा क्षतिग्रस्त
श्री हरि की विपुल सौख्य-सम्पदा का अधिकारी अकिञ्चन भक्त