संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अपर उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र ने बताया है कि शासन के निर्देश के क्रम में दिनांक 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर शासन द्वारा संविधान दिवस दिनांक 26 नवंबर 2024 को विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गये है।
उन्होंने बताया कि उक्त निर्देशन के क्रम में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद के समस्त नगर निकायों, जिला पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, समस्त कार्यालयों, न्यायालयों में बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जायेगा।
उन्होंने सांसद, विधायकगण, अध्यक्ष जिला पंचायत, सदस्यगण विधान परिषद सहित समस्त जनप्रतिनिधिगणों से संविधान दिवस 26 नवंबर 2024 को स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना के वाचन हेतु जनपद संत कबीर नगर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 9:30 बजे उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
इसीक्रम में मुख्यालय स्थित पीडी लॉ कॉलेज, खलीलाबाद की जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि संविधान दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती