December 27, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

चिरैयाकोट/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देशन में माफिया /अपराधियों/वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक मऊ के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी मु०बाद गोहना के कुशल नेतृत्व में रविवार को उस समय अहम सफलता हाथ लगी, जब थाना स्थानीय के मुकदमे में वांछित नाबालिग दलित किशोरी के दुष्कर्म का आरोपी अभिषेक यादव पुत्र कोमल यादव निवासी ग्राम खोदासपुर (सलेमपुर) थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 20 वर्ष को स्थानीय थाना क्षेत्र के मनाजीत बाईपास मुहम्मदाबाद रोड से रविवार को दिन में लगभग सवा बारह बजे गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह नौ बजे स्थानीय थाना क्षेत्र की अपने ननिहाल मरदानपुर सुल्तानीपुर में रह रही विद्यालय जा रही आठ वर्षीय एक दलित छात्रा को रास्ते में गांव के ही अभिषेक पुत्र कोमल ने अकेला देख दबोच लिया तथा पास के एक ट्बयूवेल में ले जा कर दुराचार किया।जिसके बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए डरा धमका कर विद्यालय भेज दिया। जिसके बावत पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी। जो रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तत्पश्चात पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की न्यायालय चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव , हे०का० दिलीप पटेल तथा का० प्रदीप कुमार शामिल रहे।