December 27, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छात्रों ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l पकहां स्थित टीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओ ने यातायात माह के तहत यातायात जागरूकता रैली निकाल कर लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। जागरूकता रैली में छात्र -छात्राओ समेत शिक्षक एवं अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।
क्षेत्र के पकहां स्थित टीएस इंटरनेशनल स्कूल में यातायात संबंधित जागरूकता रैली निकाली गई।रैली को जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह और बघौचघाट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार अस्थाना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान जिपंस सुजीत प्रताप सिंह ने कहा कि जीवन अनमोल है।जल्दबाजी न करें।यातायात के नियमों का सदैव पालन करें।वही थाना प्रभारी प्रदीप कुमार अस्थाना ने बताया कि वाहन चलाने के दौरान हमेशा यातायात के नियमों का पालन करते हुए हेलमेट,सीट बेल्ट का प्रयोग करें एवं वाहन निश्चित गति में चलाए।वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन,शराब का उपयोग न करें।जिससे आए दिन हो रही घटनाएं घटित न हो।यातायात के नियमों का पालन कर खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें।जागरूकता रैली के माध्यम से पकहां क्षेत्र के सभी चौक चौराहों पर लोगों को जागरूक किया गया। संरक्षक सुंदरदेव शाही,प्रबंधक तारा देवी ने अतिथियों को अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान प्रधानाचार्य विवेकानंद तिवारी,अनूप शाही,शिखा शाही, गौतम दास,महिवाल जायसवाल,जनक लाल श्रीवास्तव, हृदया गौड़,सूरज गिरी,विवेक मिश्रा,अनूप गुप्ता,सूरज, इशरत जहां,स्नेहा दास,प्रीति,मनीषा,रेखा,निशु, रुखसार, मनीषा,आदि मौजूद रहे।