पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
मैरवा/बिहार (राष्ट्र की परम्परा)। मैरवा थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में हत्या लूट छिनतई करने वाला अपराधी की तलाश में गुठनी पुलिस ने एक मकान में छापेमारी किया,मगर गांव में सघन घर होने के कारण पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने घंटो आधा दर्जन से अधिक घरों की तलाशी लिया मगर वह नही मिला। इसके बाद पुलिस ने किराये पर मकान देने वाले मकान मालिक से पूछ ताछ कर अपराधी के कमरों की तलाशी लिया।लेकिन पुलिस को कुछ नही मिला और खाली हाथ लौटना पड़ा।पुलिस ने बताया की गुठनी में आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद यूपी के सिंटू सिंह मैरवा के लालगंज में किराये के मकान में चोरी छिपे रहता था।पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर मैरवा के लालगंज में छापेमारी किया।लेकिन मौके से फरार हो गया।पुलिस को मकान मालिक से उसका आधार कार्ड और किराये पर दिलाने वाले का मोबाइल नम्बर लेकर जांच में जुटी हुई है।
More Stories
टीचर्स ऑफ बिहार ने स्थापना के छह वर्ष किये पूरे
होनहार छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन
ईंद और राम नवमी को लेकर थाना में शांति समिती की बैठक