बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया है कि अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर के मध्य मतदाताओं की सुविधा हेतु 23 नवम्बर एवं 24 नवम्बर को समस्त पदाभिहित स्थलों/ मतदेय स्थलों पर क्रमशः तृतीय एवं चतुर्थ विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आलेख्य निर्वाचक नामावली पर जन सामान्य से दावे और आपत्तियां तथा फार्म- 6, 7 व 8 प्राप्त किये जायेगें। उक्त विशेष अभियान दिवस पर समस्त बीoएल०ओ0/पदाभिहित अधिकारी अपने-अपने निधारित मतदेय स्थल पर आलेख्य निर्वाचक नामावली एवं नियत फार्मों के साथ उपस्थित रहेगें तथा सेक्टर आफिसर/उच्चाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण/समाज सेवी संगठनों से अपील है कि मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग के अपेक्षानुसार सभी व्यक्तियों/नवयुवक/नवयुवतियों/महिलाओ का नाम जो 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण कर रहे हैं परन्तु उनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है निर्वाचक नामावली में शामिल कराने तथा अपात्र मतदाताओं का नाम अपमार्जित कराने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें जिससे त्रुटिरहित सर्वशुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार हो सके।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न