
केंद्रों पर पहुँच रहे बीज,साबित हो रहे “ऊंट के मुंह मे जीरा
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पयागपुर में गेहूं के बीज वितरण होने की खबर मिलते ही सुबह सैकड़ों किसानों की लंबी कतार ब्लाक परिसर स्थित किसान कल्याण केंद्र पर एकत्र हो गयी।पुलिस की मौजूदगी में बीज वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ। केंद्र प्रभारी ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि सोमवार को 875 बोरी का वितरण किया गया था गुरुवार को पुनः 200 बोरी बीज जिले से प्राप्त हुआ है जिसे नियमानुसार पंजीकृत किसानों को उनके दर्ज रकबे के आधार पर वितरण किया जायेगा। आवश्यकतानुसार बीज केंद्र पर उपलब्ध न होने से तमाम किसान दुखी नजर आये। बीज लेने को लेकर घण्टों चली धक्का मुक्की में कुछ ही लोगों को बीज मुहैया हो सका केंद्र प्रभारी द्वारा बीज समाप्त होने की बात कहने पर किसान मायूस होकर लाइन से हटे।झाला निवासी कृषक अखिलेश कुमार ने बताया कि केन्द्र पर आवश्यकतानुसार बीज न देकर थोड़ी थोड़ी मात्रा में बीज भेजा जा रहा है जो ऊँट के मुंह मे जीरा साबित हो रहा है।कान्धी कुइया निवासी कुलदीप शुक्ला ने बताया सुबह से लाइन में लगा हूँ,अंततः मायूसी हाथ लगी।हटवा गोपाल के राजकुमार शिवदहा के भगौती प्रसाद आदि ने बताया कि समय से बीज मिलेगा नही बाद में मिले ही तो किस काम का,जब बाजार से महंगे दामों पर खरीद कर बोआई कर दी जायेगी।इन किसानों ने बताया कि सरकार खाद बीज पर्याप्त उपलब्ध होने का झूँठा ढिंढोरा पीट रही है।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए मऊ को किया सम्मानित — नवाचार और पारदर्शिता को मिला सम्मान