Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

राष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में आगामी 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद न्यायालय सभागार में एक बैठक जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा-प्रथम की अध्यक्षता तथा अपर जनपद न्यायधीश/नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार-पंचम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार सिंह के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में जिला जज ने समस्त प्रशासनिक अधिकारियों से आवाहन किया कि वह अपने-अपने विभाग एवं कार्यालय में दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण करवाने का प्रयास करें। कलेक्ट्रेट से अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं तथा ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण के लिए प्रयास किया जा रहा है। पुलिस विभाग से पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजीत चौहान द्वारा बताया गया कि न्यायालय से प्राप्त हो रहे हैं। नोटिसों का तामिला करवाया जा रहा है एवं समस्त थानों के पैरोकारों को ज्यादा से ज्यादा नोटिस तामिला करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला जज ने कहा कि आगामी 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आप सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, तहसीलदार सदर जनार्दन, तहसीलदार मेहदावल आनंद कुमार ओझा, तहसीलदार धनघटा योगेंद्र कुमार पांडेय, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ला, जिला बांट माप अधिकारी वीपी वर्मा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी विमल कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments