Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगरपालिका सतर्क

संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगरपालिका सतर्क

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी के आदेशानुसार, संचारी व संक्रमण रोग व डेंगू मलेरिया चिकन गोनिया नियंत्रण हेतु नगर मे चल रहे रोस्टर माईक्रोप्लान के तहत, बुधवार को पटेल नगर दक्षिणी पश्चिमी वार्ड संख्या 18 मे व पटेल नगर उतरी पश्चिमी वार्ड संख्या 19 मे व सरयू विद्यापीठ स्कूल तथा सरयू नदी घाट,थाना घाट, आरती घाट, संत रविदास घाट, आदि स्थानों पर दवा का छिड़काव कराया गया। तथा स्थानीय लोगों से अनुरोध किया गया कि आप अपने नगर व मुहल्ले को स्वच्छ बनाऐ रखें और अपने घरों से निकलने वाले नाली व नबदानो व जल जमाव वाले स्थानों में जला हुआ मोबिल तेल या डीजल डालें। इससे डेंगू व मलेरिया मच्छर पैदा नहीं होगे । इस कार्य मे शम्भू दयाल भारती एवं सहयोगी कर्मचारी द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments