घर से ससुराल तक विधायक ने चलाई कर
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा के भाजपा विधायक गणेश चन्द्र चौहान का एक वीडियो मंगलवार को तेजी वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक अपने दुल्हा बने ड्राइवर की कार ड्राइव करते दिख रहे हैं। जो गांव-जवार की नहीं प्रदेश की राजधानी तक चर्चा का विषय बना हुआ है।
ज्ञात हो कि गत दिवस जिले धनघटा विधानसभा से विधायक गणेश चन्द चौहान के चालक विपिन कुमार मौर्य का विवाह था। बारात जिले के बखिरा से गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र के गंगापुर जाना गई थी। इस अवसर पर दूल्हे के चालक के रूप में विधायक गणेश चंद्र चौहान ने दुल्हन के घर तक गाड़ी चलाते हुए दिख रहे हैं। जिसे लोगों ने कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया।
इस संबंध में विधायक गणेश चंद्र चौहान का कहना है कि हर दिन विपिन मेरी गाड़ी चलते हैं। ऐसे में जब वह अपने जीवन की नई पारी शुरू कर रहे थे। तो इस अवसर मैने उनकी ड्राइव की। उन्होंने आगे कहा कि हमारी संस्कृति में दुल्हा भगवान विष्णु और शिव का रूप माना जाता है। उनका सारथी बनना गर्व की बात है।
More Stories
बनकटा में ट्रेन ठहराव पर अनिश्चितता की स्थिति के बीच बोले सांसद रुकवाऊंगा ट्रेन
राम लीला समिति नौसोपुर ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया
बुद्ध बाज़ार स्थल का महापौर अर्चना वर्मा ने किया निरीक्षण