महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण की सोच रखने वाले सेवा निवृत्त शिक्षक और वर्तमान में रचनाधर्मिता में विश्वास रखने वाले वरिष्ठ कवि हरि शरण ओझा की रचना काव्य संग्रह का विमोचन 20 नवंबर को जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के सभागार में किया जाएगा l
आयोजक डॉ ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि कोलकाता विश्वविद्यालय कोलकाता के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष आचार्य प्रोफेसर अमरनाथ शर्मा होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता पीजी कालेज के प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट करेंगे l डॉ ओझा ने बताया कि अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉ आर के मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जवाहरलाल नेहरू पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा और लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज आनंद नगर के प्राचार्य डॉ राम पांडेय उपस्थित रहेंगे l
डॉ ओझा और डॉ मिश्रा ने रचना धार्मिकता में रुचि रखने वाले साहित्यकारों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है l
More Stories
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र