Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभ्रष्ट कानुन व्यवस्था व खाद बीज क़िल्लत को लेकर सपा ने सौंपा...

भ्रष्ट कानुन व्यवस्था व खाद बीज क़िल्लत को लेकर सपा ने सौंपा ज्ञापन

उतर प्रदेश मे कानुन व्यवस्था ध्वस्त – विजय रावत

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार बरहज को तीन सूत्रीय ज्ञापन राज्पाल के नाम सौंपा।
सोमवार को बरहज तहसील में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत, इमामुदीन खा व रणविजय सिह के नेतृत्व मे बरहज राज्यपाल को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौपा।
इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की उतर प्रदेश मे पुलिस की कार्यशैली से आम जनता का विश्वास उठ गया है, जिसकी देन है आए दीन लुट हत्या व बलत्कार हो रहे है। और अपराधियों का मनोबल बड़ता जा रहा है जिसकी देन है हत्याएँ और लुट हो रही है। इस भाजपा सरकार मे किसान नौजवान बेरोज़गार सभी लोग परेशान है और किसी का भला नहीं हो रहा है। भाजपा सरकार विकास के नाम पर झुठे वादे कर रही हैं, इस भाजपा सरकार मे किसान रात रात भर खाद बीज के लिए लाईन मे खड़ा रह रहा है, जब सुबह उसका नम्बर काउन्टर पर आ रहा है तो पर्ची काटने वाले का सरवर फ़ेल हो जा रहा है किसान परेशान हैं,
जनता अब समझ चुकी हैं।
इस दौरान ज्ञापन देने वालों मे राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा रामगोविन्द यादव, इमामुदीन खा, रणविजय सिह, विपिन सिह, सुरेश राजभर, अरून कुमार, राजेश पान्डेय, रामनरेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments