
दस साल से टुटी है सड़क -विजय रावत
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिन के ग्यारह बजे करूअना मगहरा मार्ग बनाने हेतु करूअना चौराहे पर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा भाजपा सरकार झूठे वादे व झूठे दिखावे करती है, यह एक झुठा व जनता को गुमराह करने वाली सरकार है। इस सरकार को विकास रोज़गार से कुछ नहीं लेना नही हैं, जिसका देन है की उन्हीं के जनप्रतिनीधी के घर जाने वाली सड़क आज आठ साल से भाजपा सरकार के शासन काल मे नहीं बन पाई और भाजपा सरकार के लोग घुम घुम कर विकास गिना रहे है।
रावत ने जनता से कहा कि आपने बरहज विधान सभा से तीन बार भाजपा का सांसद व दो बार भाजपा का विधायक दिया, लेकिन बरहज विधानसभा की भोलीभाली जनता को विकास के नाम पर गुमराह किया गया है, अब समय आ गया है की आने वाले विधान सभा चुनाव मे भाजपा को हटाने का काम करे। इस दौरान मुख्य रूप से रणविजय सिह, सुनिल सिह, राजू पाण्डेय, सजय तिवारी, सुधीर मिश्रा, अजय यादव, मनिष कुमार, राजन बाबा, सुरेश कुमार, अनिल शर्मा, राहुत तिवारी, शुभम सिह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच देशों की ऐतिहासिक विदेश यात्रा: भारत-विश्व संबंधों में नया अध्याय
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण