July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर तक- मुख्य विकास अधिकारी

बस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। वर्ष 2024-25 में ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार‘‘ हेतु प्रस्ताव/आवेदन प्राप्त करने के लिए अन्तिम तिथि 31 अक्टूॅबर से बढाकर 30 नवम्बर 2024 तक कर दिया गया है। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी ने दी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से कोई व्यक्ति मानवाधिकारों की रक्षा, समाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णतः समर्पित रहा हो, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरू गोविन्द सिंह के जन्मदिवस पर गुरू गोविन्द सिह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किये जाने की व्यवस्था है। इस संबंध में उन्होने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी को आवेदन पत्र उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आवेदक भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास कर रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो तथा गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार ना दिया गया हो, ऐसे व्यक्ति/नागरिक अर्हता रखने वाले पात्र होंगे। उक्त पुरस्कार गुरू गोविन्द सिंह के जन्मदिन 05 जनवरी को दिया जाता है।

You may have missed