
बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बस्ती सदर तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओ का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्धता के साथ करें।
उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 44 मामले प्राप्त हुए, जिसमें से 06 का मौके पर निस्तारित किया गया। इसमें राजस्व के 16, पुलिस के 12, विकास के 06, चकबन्दी व खाद्य एवं रसद के 02-02, तथा अन्य के 06 मामले है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, पीडी राजेश कुमार, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, डीपीआरओ रतन कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस सतेन्द्र भूषण तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, जिलापूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, तहसीलदार सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न
आकाशीय बिजली से बचाव के उपायों की जानकारी दें, जीवन बचाएँ – एडीएम वैभव मिश्रा
निजीकरण के लाभ संबंधी विज्ञापन से भड़के बिजलीकर्मी, 5 जुलाई को प्रांतव्यापी विरोध दिवस का ऐलान