Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकमजोर वर्ग को न्याय प्रणाली के प्रति जागरुक करना प्राधिकरण का है...

कमजोर वर्ग को न्याय प्रणाली के प्रति जागरुक करना प्राधिकरण का है उद्देश्य- महेंद्र कुमार सिंह

द्वाबा महोत्सव के द्वितीय दिवस आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के दक्षिणांचल में चल रहे तीन दिवसीय द्वाबा महोत्सव के द्वितीय दिवस जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता का मेगा शिविर लगाया गया। जिसे संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कमजोर वर्ग को न्याय प्रणाली के प्रति जागरुक करना ही प्राधिकरण का उद्देश्य है। उन्होंने दहेज प्रथा के कुरीतियों के प्रति विस्तार से चर्चा करते हुए विधि के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। श्री सिंह ने कहा कि कानून के अज्ञानता के कारण लोगों को शोषण का शिकार होना पड़ता है। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पैसे के अभाव में कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न हो, इसी लक्ष्य के तहत प्राधिकरण के द्वारा निरंतर निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत के बारे में भी बताया। घनघटा तहसील के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल शरण सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने गांव में होने वाले विवादों को सुलझाने के विभिन्न तरीके के बारे में चर्चा किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा मद्यपान निषेध पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव व तहसीलदार योगेन्द्र नारायण पांडेय ने तहसील स्तर पर आने वाले मुकदमों व उसके निवारण के तरीके के बारे में बताया। शिविर मे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान महेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, शैलेन्द्र यादव, बाल विद्यालय प्रसादपुर के प्रबंधक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments