
जमीनी विवाद के सदमे में मृत्यु का आरोप
मईल/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। ग्राम सभा चकरा गोसाईं निवासी गया मद्धेशिया की दो दिन पूर्व अचानक तबियत खराब हो गई जिसके पश्चात परिजनों ने इनका देवरिया ले जाकर इलाज शुरू कराया इलाज के दूसरे दिन इनकी मृत्यु हो गई मृत्यु के पश्चात परिजनों ने चकरा गोसाईं स्थित अपने आवास के सामने मृतक गया मद्धेशिया पुत्र हरखचंद्र मद्धेशिया उम्र लगभग 65 वर्ष की लाश रख प्रदर्शन करने लगे इनके साथ ग्रामीणों की भी भीड़ लग गई। इनकी मांग थी कि वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश गिरी की प्रताड़ना से गया मद्धेशिया की मृत्यु हुई है इस लिए गणेश गिरी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर इनको जेल भेजा जाए इसके बाद ही लाश यहां से उठेगी । पूरा प्रकरण जमीनी विवाद का है गया मद्देशिया की मकान चकरा भागलपुर मेन रोड पर है इनके मकान से कुछ दूरी पर ही एक मंदिर स्थित है गया मद्देशीय की मकान का निर्माण हुए लगभग 45 वर्ष बीत चुका था अब यह मकान पुरानी हो चुकी थी जिसका पुनर्निर्माण का कार्य गया मद्देशीय द्वारा कराया जा रहा था जिसको ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने यह कह कर रोक दिया कि यह जमीन मंदिर की है । इसको समझने के उपरांत ही निर्माण कार्य कराए जिसके बाद से ही गया मद्धेशिया जमीन के नापी के लिए तहसील और थाने के चक्कर काट रहे थे ।
लेकिन इनके परिवार के लोगों ने कहा कि किसी ने इनकी फरियाद नहीं सुनी जिससे ये सदमे में आ गए और इनकी तबियत बिगड़ गई और इनकी मृत्यु हो गई ।इस प्रदर्शन की सूचना चकरा गोसाईं पुलिस ने मईल थाना अध्यक्ष को दी जिसके पश्चात थाना मईल, थाना खुखुन्दू थाना सलेमपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंची सूचना पर सलेमपुर तहसीलदार अलका सिंह भी मौके पर पहुंच परिजनों को समझाने में लगे घंटो मान मानौवल के बाद किसी तरह मुकदमा पंजीकृत करने के शर्त पर परिजनों ने लाश को शव परीक्षण के लिए देवरिया ले जाने दिया । घटना की सूचना पर बरहज विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बढ़ाया और उपस्थित अधिकारियों को न्याय करने के निर्देश दिए ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम