
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत बाजपुर बनकटी गांव में सीताराम पुरवा गांव के निकट गन्ने के खेत में छिपे तेंदुआ ने मासूम पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारा है। बाजपुर बनकटी गांव निवासी संदीप अपने परिवार के साथ गन्ने के खेत में गन्ना काटने गया था उनके साथ उनका लगभग 7 वर्षीय किशोर अभिनन्दन भी गया था जो खेत के निकट ही खेल रहा था और घर के बाकी सदस्य गन्ना काटने में व्यस्त थे तभी पड़ोस के गन्ने के खेत में निकलकर तेंदुआ ने मासूम पर हमला कर दिया जो मासूम को दबोचकर गन्ने में ले गया इस दौरान बच्चे को बचाने के लिए परिवार के लोग हाका लगाते हुए दौड़ पड़े तभी तेंदुआ मासूम को घायल कर सरयू नहर की ओर भाग गया जहां परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां चफ़रिया लेकर गए जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉ ने जवाब दे दिया जिसके बाद परिजन घायल किशोर को पीएचसी सुजौली ले गये जहां पर उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी जिसपर रेंजर आशीष गौंड के निर्देश पर बीट वन रक्षक अब्दुल सलाम ने मौके पर पहुचकर घटना का जायजा लिया। वहीं तेंदुआ की घटना से लोगों में दहसत का माहौल है लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग किया है।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न