
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड बनकटा के अंतर्गत नेहरु इंटरमीडिएट कॉलेज फुलवरिया बंगरुआ/ प्रतापपुर में देश के प्रथम प्रधानमंत्री का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया है।
बताते चलें नेहरु इंटर कालेज फुलवरिया बंगरुआ में 24 घंटे अखंड संकीर्तन सहित वार्षिक उत्सव समारोह क़े रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम क़े मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी भाटपार रानी रत्नेश तिवारी ने कहा कि आज पूरा देश देश प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस क़े रूप में मना रहा है। शिक्षा ऐसा चाभी है जिससे विकास कि हर ताला खुलता है। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी शिवप्रताप सिंह ने विशेष कर छात्राओं क़ो सुरक्षा संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि बच्चिया अपने आपको निडर बनाये। जहाँ भी रहे यदि असुरक्षित महसूस करें तो तुरंत महिला हेल्प लाइन 1090,1076,112 आदि का सहारा लें।साथ ही शिक्षा क़े क्षेत्र में अपने आपको स्थापित करे।बाल दिवस क़ो थाना प्रभारी श्रीरामपुर कल्याण सिंह सागर, भाकपा नेता कामरेड जिला मंत्री कामरेड जयप्रकाश यादव, एवं राजेश तिवारी,मनोज सिंह चंदेल, ग्राम प्रधान बंगरुआ अमर सिंह आदि ने सम्बोधित किया।प्रधानाचार्य अभिषेक पांडेय द्वारा आए हुए सभी अतिथियों क़ो स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया आखिर में सभी आगत जनों के प्रति विद्यालय परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।संरक्षक बशिष्ठ पाण्डेय ने आये हुए सभी गणमान्य लोगो का स्वागत करते हुए बताया हमने नेहरू जी के विचारों से प्रभावित होकर ही इस विद्यालय को चलवाया है।, इसके पहले प्रधानाचार्य का कार्यकाल पूर्ण कर,संरक्षक का कार्यभार संभाल रहा हूं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति,लोक गीत,पर लघु नाटक व गीत प्रस्तुत कर वाह वाही बटोरी। जिसमे मुख्य रूप से पलक पाण्डेय,आफरीन खातून, मधु यादव,अंशु,पूजा,संजू, अंजलि कुमारी, नीलू सिंह, आशिका राय, रेशमा खातून, प्रिया कुमारी, गुड़िया,संजना, अंशिका, काजल, अनुष्का कुमारी, अनामिका सिंह,दिलीप सिंह, अनमोल सिंह, अंशु कुमारी, पूजा, संजीषा, सहिना, निहारिका कुमारी, अनीषा,निभा, साबिया, बंटी, करिश्मा,रुकसाना आदि ने भाग लिया।संचालन शिक्षक मनीष कुमार पाण्डेय ने किया।प्रबंधक अनिल पांडेय,ग्राम प्रधान बंगरुआ अमर सिंह, दुर्गेश मिश्रा,रामजी सिंह, अच्छेलाल मांझी,भूपेंद्र पाण्डेय,अवधेश प्रसाद उपेंद्र पाण्डेय,उपेंद्र यादव, नगनारायण सिंह, जगजीत पाण्डेय, गोलू सिंह, जयप्रकाश सिंह,बब्बन यादव,इंद्रमणि मिश्र, शमशेर यादव,डॉ०आलोक कुमार पाण्डेय,वैभव कुमार पाण्डेय,राजीव कुमार, अनंत प्रकाश मिश्र, ब्रम्हानंद,शिवानंद,रविन्द्र कुमार प्रजापति,अजीत सिंह,आयुष पाण्डेय, वीरेंद्र पासवान सहित हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव