Thursday, December 4, 2025
HomeUncategorizedसमाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व मंडल मिला मृतक प्रियांशु के परिजनों से

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व मंडल मिला मृतक प्रियांशु के परिजनों से

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जनपद बहराइच के पयागपुर क्षेत्र अन्तर्गत यूपीएससी की तैयारी कर रहे पयागपुर के कोट बाजार निवासी बैजनाथ जायसवाल के पुत्र प्रियांशु जायसवाल का पयागपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिस पर मृतक प्रियांशु जायसवाल के पिता बैद्यनाथ जायसवाल परिवार सहित जिला अधिकारी से मिलकर डॉक्टर थानेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग किया था जिस पर जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम गठित कर जांच गई थी, जिसका जांच हुआ भी लेकिन जांच का कोई निष्कर्ष अभी तक नहीं आया।वहीं दूसरी ओर इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधित्व मंडल भेजा गया जिसमें जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव राकेश वर्मा पूर्व मंत्री आनंद यादव विधायक कैसरगंज पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव पूर्व विधायक के के ओझा विधानसभा अध्यक्ष राम सुरेश यादव कोट बाजार स्थित मृतक प्रियांशु जायसवाल के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और इस पूरे प्रकरण को सदन तक पहुंचाए जाने का आश्वासन दिया इसमें दोषी जनों पर जरूर कार्रवाई होगी !इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments