लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के लार नगर में बुधवार को दिन दहाड़े शास्त्री नगर में प्रसिद्ध व्यवसाई घनश्याम गुप्ता की पत्नी चंद्रावती देवी उम्र लगभग 65 की लुटेरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या की खबर फैलते ही बाजार में दहशत फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और घटना की जांच करने में लगी है । बुधवार को दोपहर लगभग एक बजे कस्बा लार के
कोईरी टोला वार्ड निवासिनी श्रीमती चंद्रावती देवी पत्नी धनश्याम गुप्ता उम्र 65 वर्ष का शव अपने घर के अन्दर कमरे में बेड पर खून से लहुलुहान मिला।
उनके सर पर किसी धारदार हथियार से चोट पहुंचाया
गया था । अत्यधिक खून बहने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो चुकी थी। उनके पति घनश्याम गुप्ता अपनी दुकान से दोपहर का भोजन करने घर पहुंचे
तो बेड पर खून से लथपथ पत्नी का शव देखकर हक्का बक्का रह गए और इस घटना की सूचना लार पुलिस को दी। मृतका चंद्रावती देवी की लार
बाजार शिव मंदिर के पास एक किराने की दुकान है।दुकान उनके पति घनश्याम गुप्ता चलाते हैं। एक सोने चादी की दुकान कस्बा लार मेन बाजार में है। इस
दुकान को कप्तान गुप्ता चलाते हैं। दूसरा लड़का अजय गुप्ता व उनकी पत्नी अध्यापक है। घटना के समय घर पर कोई नहीं था वो दोनों लोग विद्यालय चले गये थे। एक लड़का राकेश गुप्ता जो समान की खरीदारी करने हेतु गोरखपुर था। घर में दो बच्चे है वह भी स्कूल गये थे। समझा जा रहा है कि घर में अकेले वृद्धा को पाकर बदमाश किसी धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिए जिससे उनकी मौत हो गई। घर के दूसरे मंजिल पर रखी अलमारी तोड़ कर आभूषण और नकदी की लूटपाट की गयी है।
मृतका का जहां घर के पास l काफी घनी आबादी है।
आसपास व्यवसाई वर्ग के ही लोग निवास करते हैं।
दोपहर में घरों में केवल महिलाएं ही रहती हैं। पुरुष सदस्य अपने व्यवसाय पर चले जाते हैं। पुलिस की पड़ताल के बाद ही घटना के असल तथ्य सामने आयेंगे। प्रथम दृष्टया यह घटना लूट और हत्या की प्रतीत हो रही है। पुलिस
हत्यारों तक पहुंचने के लिए आसपास के घरों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। अभी तक इस मामले में पुलिस के किसी अधिकारी की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है।
More Stories
रैली में प्रथम स्थान लाने पर स्काउट गाइड को कि या गया सम्मानित
पूर्व मंत्री शारदा नन्द अंचल की प्रतिमा क्षतिग्रस्त
श्री हरि की विपुल सौख्य-सम्पदा का अधिकारी अकिञ्चन भक्त