सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाय,ताकि श्रद्धालुओं को कोई भी समस्या न होने पाए-जिलाधिकारी
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कार्तिक पूर्णिमा पवित्र स्नान के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों के साथ शिवरामपुर घाट का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं के ठहरने सहित की गई अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शिवरामपुर घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए की गई बैरिकेडिंग,राहत कैंप तथा पंडाल गांव आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाय,ताकि श्रद्धालुओं को कोई भी समस्या न होने पाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद,बलिया को साइनेज तथा संपूर्ण मेला क्षेत्र का वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित दुकानदारों से वार्ता करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण नाश्ता/भोजन बिक्री किया जाएगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने महावीर घाट से लेकर शिवरामपुर घाट तक की गई झाड़ियों की सफाई एवं बैरिकेडिंग के कार्यों का भी जायजा लिया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि