Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस की फटकार से प्रधान प्रतिनिधि की हृदय गति रुकने से मौत!

पुलिस की फटकार से प्रधान प्रतिनिधि की हृदय गति रुकने से मौत!

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)l जनपद बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद के मामले में थाने पर पुलिस द्वारा फटकार लगाये जाने से प्रधान प्रतिनिधि की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सेमरियाँवा निवासी राम मनोरथ वर्मा(60)अपने चचेरे भाई के एक जमीनी विवाद के प्रकरण में थाना पयागपुर गये थे,जहां पर पुलिस द्वारा उनके साथ उचित व्यवहार न करके उनको फटकार लगाई,जिससे उनकी हालत बिगड़ गई,परिजन उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय गये जहाँ चिकित्सको ने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया, जिनकी रास्ते मे मौत हो गई।मृतक के चचेरे भाई राम प्रसाद वर्मा ने बताया कि मृतक हृदय रोग से पीड़ित थे,मंगलवार सुबह जमीनी विवाद में उन्हें पुलिस द्वारा थाने पर बुलाया गया था।थाने पर मौजूद एक उप निरीक्षक सहित दो आरक्षियों ने उनसे बदसलूकी से बात करते हुए फटकार लगाई जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई। मृतक के भाई के अनुसार मृत्यु का कारण पुलिसिया दुर्व्यवहार है।उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत की जाएगी।मृतक के घर लोगों का जमावड़ा है।परिजन रो रो कर बेहाल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments