
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
शिवरामपुर घाट कार्तिक पूर्णिमा पवित्र स्थल जहां पर प्रथम बार लेजर शो आयोजित होगा जिसमें ददरी मेला का थीम सॉन्ग तथा ऐतिहासिक ददरी मेला के बारे में दिखाया जाएगा।
इस स्थल पर पंडाल गांव गंगा और सरयू के नाम से बनेंगे। गंगा और सरयू पंडाल संरचना तैयार हो चुकी है। इसके साथ ही राहत कैंप के भी पंडाल बन चुके है
