Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपत्रकार को खबर चलाना पड़ा भारी

पत्रकार को खबर चलाना पड़ा भारी

पहले मिली गाली अब पत्रकार के ऊपर मुकदमा पंजीकृत गाली का वीडियो वॉयरल

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुमवलिया निवासी कालिका तिवारी देन काशी टी वी न्यूज के पत्रकार है । इनको सूचना मिली कि लार थाना क्षेत्र में हरे वृक्ष को कोई लकड़ी व्यवसाई कटवा रहा है । जिसपर कालिका तिवारी वृक्ष कट रहे स्थान पर पहुंचे और काट रहे लोगों वृक्ष काटने के संदर्भ में जानकारी ली और संबंधित विभाग को इसकी सूचना दे वापस आ गए और एक स्थान पर बैठ चाय पीने लगे तभी लकड़ी व्यवसाई सत्यप्रकाश सिंह उर्फ सत्ते सिंह वहां आए और कालिका तिवारी को गालियां जान से मारने घर से उठा लेने की धमकी देने लगे यहां तक कि कालिका तिवारी के साथ हाथा पाही भी किया जिसपर कालिका तिवारी किसी तरह बच बचा कर वहां से भागे और लार थाने पर आकर प्रार्थना पत्र दिया और लार पुलिस से जान मॉल रक्षा की गुहार लगाई । लार पुलिस ने भी तत्परता दिखाया और साधारण धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी खाना पूर्ति कर लिया । अब 13 दिन बीतने के पश्चात लार थाना अध्यक्ष ने दूसरे पक्ष से प्रार्थना पत्र लेकर गंभीर धाराओं ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया । जब इसकी जानकारी पत्रकारों को हुई तो जिले भर से पत्रकार इकट्ठा हो कर जिला मुख्यालय पहुंचे और जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवरिया भी पहुंचे इनको भी ज्ञापन दे कर मुकदमा वापस करने और कालिका तिवारी पर दबाव में आकर कार्यवाही करने का आरोप लगाया । कालिका तिवारी को धमकी देने का वीडियो भी वायरल हो रहा है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments