
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। बीएसएस परशुराम सेना के संगठनात्मक बैठक कोपागंज गौरीशंकर जी के मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएस परशुराम सेना उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष पं.अजीत कुमार पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि के रूप में परशुराम सेना आजमगढ़ के संरक्षक पं अरुण कुमार पाण्डेय मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के पुर्वांचल प्रभारी पंकज पांडेय ने किया। कार्यक्रम के दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष पं संजय मिश्रा को संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, कार्य कुशलता और जनपद में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें ब्राह्मण गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय नें कहा की आज के समय में ऐसे अराजाकतत्वों का हौसला प्रखर हो रहा है जो की आये दिन ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक बयानबाजी करके अपनी राजनितिक रोटियां सेकने का काम कर रहे हैं, पर ऐसे लोगों को शायद यह ज्ञात नहीं है की उनको मुहतोड़ जवाब देने के लिए बीएसएस परशुराम सेना सदैव तत्पर है। वहीं संगठन के पूर्वांचल प्रभारी पंकज पाण्डेय नें कहा की अगर ब्राह्मण समाज पर कोई भी अनावश्यक बयानबाजी करते पाया जाता है तो हम उसपर प्रशासनिक दण्डात्मक कार्यवाही करवाने के लिए सक्षम है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परशुराम सेना मऊ के जिला प्रभारी प्रेम प्रतीक दुबे ने बताया कि विगत दिनों एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी, जिस पर हमारे संगठन के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा सक्रियता दिखाते हुए दण्डात्मक प्रसाशनिक कार्यवाही करवाई गई। जिसके लिए संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें रविवार को ब्राह्मण गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में परशुराम सेना मऊ के जिला मंत्री अजय तिवारी व जिला उपाध्यक्ष ब्राह्मण मानस तिवारी नें संगठन को मजबूत करने व स्वजातिय बन्धुओं को जागरूक करने पर जोर दिया। इस मौके पर पुर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण तिवारी, परशुराम सेना के जिला कार्यसमिति सदस्य राम बदन पाण्डेय, दिपक तिवारी हरिहर पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश