Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशासन के निर्देश पर पहूंचे दो दो मंत्री,विधायक व पूर्व मंत्री ने...

शासन के निर्देश पर पहूंचे दो दो मंत्री,विधायक व पूर्व मंत्री ने पिड़ीत परिवार का हाल जाना


बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव मे किशोरी संग हूई बर्बरता पर आखिरकार शासन की तंद्रा मंगलवार को टूट गयी शासन के निर्देश पर पहूंचे दो दो मंत्री,विधायक व पूर्व मंत्री ने पिड़ीत परिवार का हाल जान नगरा थानाध्यक्ष व सीओ रसड़ा से विस्तृत जानकारी ली।
मंगलवार की सायं पहूंचे मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू व मंत्री सुरेश राही ने विधायक केतकी सिंह संग पिड़ीत किशोरी के परिजनो से मिलकर ढ़ाढस बधाया व कहा कि किशोरी के उपचार के लिये सरकार कृत संकल्पित है।आर्थिक रूप से कोई कमी नही होने दी जायेगी।चिकित्सको की टीम लगायी गयी है।बेहतर उपचार चल रहा है।किशोरी संग बर्बरता हूई है।जितनी भर्तसना की जाय कम है।एक आरोपी जेल मे है।पुलिस जांच कर रही है आरोपी बख्से नही जायेंगें।सभी आरोपी जेल मे होगें।कहा कि आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है।
पुलिस कप्तान बलिया की मानें तो सिर्फ नौशाद ने ही घटना को कारित किया है।इसको नकारते हुये मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालू ने कहा कि बर्बरता करने वाले कई है।सभी पर कानून का शिकंजा कसेगा।आरोपित कानून की कैद मे होगें।किशोरी के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कई और धारायें जुड़ेगी।घटना को लेकर सरकार गंभीर है।कठोरतम कार्यवाई होगी।
किशोरी की परिजनो से बात करते हुये विधायक केतकी सिंह भावूक हो गयी।ढांढस भी बंधाया व कहा कि जल्द बिटीया स्वस्थ होगीं।मंत्रीगण संग पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल,जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू,जिला महामंत्री आलोक शुक्ल,सतवीर सिंह,प्रमोद सिंह,कृपाशंकर तिवारी,हरिकेश सिंह,जयप्रकाश जायसवाल,देवनारायण प्रजापति आदि उपस्थित रहे। कोई अव्यवस्था न फैले इसके लिए नगरा पुलिस संग भीमपूरा,गड़वार, उभांव पुलिस व तीन तीन सीओ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments