ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा पूरा छठ घाट
सभी घाटों पर कराई गई बेरिंगकेटिंग
बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा)। लोक आस्था के महापर्व छठ पर नगरपंचायत बड़हलगंज के सीमाक्षेत्र में आने वाले छठ घाटों का विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण कर सुरक्षा सहित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बुधवार को सुबह चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर व अन्य साथियों के साथ छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ सफाई और पानी में रेत भरी बोरियों डालने का निर्देश दिया। शाम को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिये उपजिलाधिकारी गोला राजू कुमार, क्षेत्राधिकारी गोला रत्नेश सिंह, नायाब तहसीलदार जयप्रकाश, विजय यादव, कोतवाली प्रभारी चन्द्रभान सिंह, चौकी इंचार्ज आदित्य त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी शिवकुमार अपनी पूरी टीम के साथ उपनगर के सभी घाटों पर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुये चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने बताया कि उपनगर के सभी बारह छठ घाटों को सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों की निगरानी में सुरक्षित किया गया है। घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा/सुविधा के लिये टेन्ट, प्रकाश और लाइट की व्यवस्था कराई गई है। श्रद्धालुओं को अर्ध्य देने लिये दूध की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर लिपिक सुनील कुमार, भाजपा नेता अरविन्द सिंह, व्यापारी नेता श्रीकांत सोनी, सन्तोष जायसवाल, अमरनाथ उमर, पवन यादव, संजय चौहान, सुरेश उमर, सभासद राजीव मिश्र, वीरेन्द्र उर्फ वीरू गुप्ता, नेयाज कुरैशी, लक्ष्मण निषाद, दीपक शर्मा, ऋषि चंद, रवि साहनी, सुरेश सोनकर, नियाज़ अहमद, अमलेश कुमार आदि मौजूद थे।
More Stories
स्वांग कर वर्षों पूर्व लापता हिन्दू युवक के घर घुसा विशेष समुदाय का युवक – हुआ गिरफ्तार
समावेशी संस्कृति से ही सशक्तिकरण संभव: कुलपति प्रो. पूनम टंडन
गोरखपुर विश्वविद्यालय और बी-स्कूल बुल्स के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर