December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

इंजेक्शन लगाते ही बालक की मौत

परिजनों का आरोप डॉक्टर नहीं थे उपस्थित

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

मनियर कस्बा निवासी 13 वर्षीय किशोर को मंगलवार की सायं सर्दी खांसी होने पर मेडिकल स्टोर पर इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गया। हालत बिगड़ने पर परिजन पीएचसी लेकर पंहुचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मनियर पहाड़ी रोड- वार्ड नं दो निवासी अनिल रावत का 13 वर्षीय पुत्र अंश रावत अपनी मां सविता के साथ कस्बा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गया था। वहां चिकित्सक ने उपचार के दौरान अंश को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन के कुछ देर बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ते देख परिजनों के साथ चिकित्सक अंश को लेकर पीएचसी मनियर पहुंचा, जहां डा संजय तिवारी ने अंश को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
अस्पताल पर जुटी भीड़ प्रभारी चिकित्साधिकारी के गायब होने का आरोप लगा रहे हैं।