
रोड शो में उमड़ा जन शैलाब
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)l शिवाजी नगर मानखुर्द विधानसभा से राकांपा अजित पवार गुट के प्रत्याशी नवाब मलिक के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यालय उद्घाटन के तत्पश्चात शिवाजी नगर सिग्नल से रोड शो शुरू हुआ, इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग शामिल थे। जगह जगह नवाब मलिक का स्वागत किया गया। नवाब मलिक का यह रोड शो शिवाजी नगर हाइवे से शुरू होकर, इंडियन ऑयल नगर, म्हाडा कॉलोनी, लोटस कॉलोनी, दुर्गा सेवा संघ, जाफरी स्कूल रफी नगर, अहिल्या बाई होलकर मार्ग रोड क्रमांक तक गया। इस दौरान नवाब मलिक ने शिवाजी नगर इलाके की प्रमुख समस्याओं को भी सुना और उनका निदान करने का आश्वासन भी दिया । खुली जीप में नवाब मलिक के इस रोड शो का मतदाताओं का उत्कृष्ट प्रतिसाद देखने को मिला। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में प्रमुख रूप से राकांपा नेता शिवाजी राव नलावडे, एडवोकेट सैयद जलालुद्दीन, पूर्व नगरसेवक कप्तान मालिक, राकांपा जिला अध्यक्ष अरशद अमीर, तालुका अध्यक्ष शाहिद शेख सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी,कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल थे।
More Stories
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक
9वीं मोहर्रम को भिंडी बाजार में शिया समुदाय का जुलूस