Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकिसानों का चौथे दिन भी सत्याग्रह

किसानों का चौथे दिन भी सत्याग्रह

मांगो का निस्तारण नही हुआ तो किसान प्रदेश के मुखिया से मिलेंगे-राम किशोर

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा बरहज तहसील में किसानों का अपनी भूमि को बचाने को लेकर। बताते चलें बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुइयां में आराजी नं 33, में जबरजस्ती ग्राम प्रधान आर सी सी/इण्टरलॉकिंग कराना चाहते हैं। जिससे यहां पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गया है। इसी नम्बर में भू माफियाओं ने 16 ढ़िस्मिल जमीन कब्जा कर लिए हैं। जहाँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भूमि को खाली कराने को लेकर निर्देश जारी किए हैं। तथा प्रदेश के अधिकारी तंत्र को आदेश दिए हैं कि, किसी किसी भी आमजन की जमीन कोई भू माफिया कब्जा किया हो तो उसे तुरन्त कानूनी कार्यवाही कर खाली कराकर उसके मालिक को सौपा जाय किंतु ,उनका फरमान कागजो में सिमट जा रहा है। उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशोर चौहान और पीड़ित किसानों ने कहा। किसानों ने मांग किया कि चकरोड नम्बर 34 पर नक्शे के अनुसार सीमांकन कर रोड़ का निर्माण हो। यदि इस पर रोड़ का निर्माण नहीं हुआ तो आराजी नं 33 में जबरजस्ती भूमि पर आर सी सी, इण्टरलॉकिंग नहीं होने देंगे। 4 नवंबर सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर किसानों ने सत्याग्रह व धरना प्रदर्शन कर सत्याग्रहियों ने उपजिलाधिकारी अंगद यादव को अपना मांग पत्र सौपा। सभी पीड़ित किसानों ने कहा कि यदि मांगों को तहसील प्रशासन निस्तारित नही कराती है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी बात रखेंगे।धरना प्रदर्शन में मुनीब, महेश, नागेन्द्र, गनेश , रविन्द्र, सूरज, रामकिशुन, भीम कुमार भारती, सुरेन्द्र, दयालू, चंद्रमोहन, आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments