
बहराइच/ (राष्ट्र की परम्परा) आईएएस की तैयारी कर रहे युवक की समुचित इलाज न होने से मौत हो गई है। परिवारजनों ने सीएचसी अधीक्षक डा0 थानेदार पर सही इलाज न किये जाने का आरोप लगाते हुये हत्या का मुकदमा पंजीकृत किये जाने सहित इनके कार्यों की जांच किये जाने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के कोटबाजार निवासी बैजनाथ जायसवाल के 24 वर्षीय पुत्र प्रियांशु जायसवाल उर्फ अंकित को शनिवार दोपहर में बुखार की समस्या उतपन्न हुई,परिवारजन उन्हें लेकर सीएचसी आये जहां मौजूद अधीक्षक डा0 थानेदार ने उन्हें बाहर से इंजेक्शन और ड्रिप लेकर घर पर किसी से लगवा लेने की सलाह दी।मृतक के पिता बैजनाथ ने बताया कि घर जाकर जब हमने ड्रिप लगवाया तो कुछ ही देर में मेरे बेटे की तबियत बिगड़ने लगी,वह हाथ पैर पटकने लगा साथ ही साथ मलमूत्र कर दिया।उन्होंने बताया हालात को देखते हुए पुनः बेटे को लेकर सीएचसी पहुंचा,इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक डा0वाहिद ने थोड़ा उपचार कर लखनऊ ले जाने की सलाह दी।आनन फानन में एम्बुलेंस द्वारा लखनऊ को रवाना हुआ लेकिन रास्ते मे ही बेटे ने दम तोड़ दिया।
आईएएस की तैयारी कर रहा था मृतक प्रियांशु
दीपावली के त्यौहार पर अपने पैतृक आवास कोटबाजार आया प्रियांशु लखनऊ में रहकर आईएएस की तैयारी कर रहा था।अभी हाल ही में प्रियांशु ने आईएएस की मेंस परीक्षा दी है जिसका परिणाम आना है।होनहार बेटे को खोने के गम में परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक के परिवारजनों ने अधीक्षक की कार्यशैली पर उठाये सवाल
मृतक के पिता वैजनाथ जायसवाल ने बताया कि अधीक्षक डा0 थानेदार हमेशा शराब के नशे में रहते है।सीएचसी पर सेवाएं उपलब्ध होने के वावजूद मरीजों को प्राइवेट दुकानों पर जांच व दवा लाने को कहते है।उन्होंने बताया कि सीएचसी पर शाम ढलते ही पियक्कड़ों का जमावड़ा शुरू हो जाता है।हरिजन एक्ट के भय से लोग इनसे किनारा कस लेते है।उन्होंने इनकी कार्यशैली की जांच किये जाने की मांग की।
जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त की फटकार खा चुके अधीक्षक ने नही बदला कार्य व्यवहार सीएचसी के औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मोनिकारानी ने सीएचसी पर व्याप्त अव्यवस्थाओ को लेकर अधीक्षक डा0 थानेदार को कड़ी फटकार लगाई थी वही अभी बीते माह मंडलायुक्त ने देर रात्रि में सीएचसी का मुआयना कर दवा बाहर से न लिखे जाने की हिदायत दी थी।इन सबके बावजूद अधीक्षक अपनी कार्यशैली में बदलाव नही ला रहे है।
More Stories
खाद की दुकान पर छापेमारी, गोदाम सील
थाना सुरौली का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश