
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा श्यामदेउरवा, परतावल, घुघली स्थित विभिन्न छठ घाटों और विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने महराजगंज, शिकारपुर, परतावल, श्यामदेउरवा, जखीरा बरे, घुघली स्थित विभिन्न विसर्जन स्थलों और छठ घाटों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने बैकुंठी घाट पर विसर्जन कार्य को देखा और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने छठ के दृष्टिगत विभिन्न घाटों पर किए गए इंतजामों की जानकारी ली और सभी घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व अन्य आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न होने पाए। उन्होंने भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रखने हेतु जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया। विसर्जन के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन स्थलों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रखें। पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने और कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस दौरान संबंधित थाना प्रभारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए मऊ को किया सम्मानित — नवाचार और पारदर्शिता को मिला सम्मान