Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्वस्थ घर परिवार एवं समाज के लिये नशामुक्त वातावरण का सृजन परम...

स्वस्थ घर परिवार एवं समाज के लिये नशामुक्त वातावरण का सृजन परम आवश्यक हैं: उपजिलाधिकारी

नशा मानव जीवन एवं समाज का सत्रु है: क्षेत्राधिकारी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। दीपावली पावन पर्व के अवसर पर पौराणिक शिवालय बाग शिवमंदिर परिसरमें विभिन्न सामाजिक धार्मिक , राष्ट्रवादी संगठन व मन्दिर प्रबन्धन की ओर से नशा उन्मूलन पर्यावरण संरक्षण चौपाल का आयोजन कर मन्दिर में दीप प्रज्वलन कर नशामुक्त , पर्यावरण-युक्त समाज बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।शिवालय बाग शिव मंदिर प्रबंधन की ओर से आयोजित नशा मुक्त – पर्यावरण युक्त चौपाल को संबोधित करते हए उप-जिलाधिकारी अश्विनी पाण्डेय ने कहा की स्वस्थ घर परिवार एवं समाज के लिए नशामुक्त वातावरण का सृजन परम आवश्यक है।क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह ने कहा की नशा मानव जीवन एवं समाज का सत्रु है नशामुक्त समाज बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। चौपाल आयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के सहयोग से नशा उन्मूलन व पर्यावरण संरक्षण का प्रभावी जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।संघ विचारक स्वामी नाथ ने चौपाल में उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि सब लोग मिलकर सनातन समाज मे फैले कुरीतियों को दूर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें तथा नशामुक्त व भयमुक्त समाज बनाने में प्रभावी सहभाग भी करें।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी किसान परिषद संयोजक केशव पाण्डेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक नेता पर्यावरण विद राहुल पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीठाधीश्वर महंत श्री श्री श्री वीरेन्द्र गिरी महाराज ने नशामुक्त समाज बनाने के लिए हर सम्भव सहयोग देने की बात कही तथा वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ स्वस्थ समाज की सामूहिक कामना की।आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से तहसीलदार अजय कुमार यादव नायाब तहसीलदार हर्षित पाण्डेय , नायाब तहसीलदार शैलेश वर्मा , संघ विचारक अशोक त्रिपाठी , समाजसेवी सरदार नरेन्द्र सिंह , सरदार जसबीर सिंह , किसान नेता सुखविंदर सिंह , दीपक श्रीवास्तव , समाजसेवी देवेंद्र वर्मा ,रूल ऑफ लॉ सोसायटी संयोजक डीपी श्रीवास्तव एडवोकेट , समाजसेवी निर्भय श्रीवास्तव समेत गायत्री परिजन , आर्य समाज ,जय गुरुदेव परिवार , कबीरपंथी , संघ परिवार के सदस्य , सामजसेवी सीबी वर्मा , पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।समापन अवसर पर मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलित कर परिवार समाज व राष्ट्र को स्वस्थ एवँ मजबूत बनाये रखने हेतु सामूहिक रूप से प्रार्थना भी किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments