Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयुवक को मार- पीट कर मनबढ़ों ने बाइक छीना

युवक को मार- पीट कर मनबढ़ों ने बाइक छीना

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पलिया में गुरुवार की रात एक युवक को मार पीट के युवक की बाइक छीना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात ग्राम पलिया निवासी अरबिंद पुत्र जगदीश ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दीपावली की रात जब मैं गांव के एक दुकान से माचिस खरीदने गया था कि वहाँ पहले से मौजूद गाँव के कुछ मनबढो ने मारपीट कर मेरा बाइक छीन लिया। घटना की जानकारी उक्त युवक ने डायल 112 को फोन पर दिया।मौके पर पहुँची 112 नम्बर पुलिस ने
घायल पलिया निवासी अरबिंद को इलाज के लिये स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुँचाया, जहाँ डॉक्टर ने उक्त युवक का इलाज किया।
ततपश्चात शुक्रवार को पलिया गांव निवासी अरविंद 38 पुत्र जगदीश प्रसाद ने थाने में तहरीर देकर कर गांव के ही कुछ युवकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए, थाना प्रभारी निरीक्षक से आरोपित युवकों पर आवश्यक कार्यवाही करने का मांग किया है।
इस मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली हैं, सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments