December 27, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जमीनी विवाद में मारपीटकर पिता माता सहित दो किशोरी को किया घायल

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र अंतर्गत नया नगर निवासी एक महिला ने अपने पड़ोसी पर थाने में तहरीर के माध्यम से आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर एक युवक ने हमारे परिवार के लोगों के उपर लाठी डंडे के साथ ताबड़तोड़ मारपीट कर घायल कर दिया ।जिसमें हम सबको गहरी चोट आई है। इस बाबत पीड़ित महिला ने थाने में लिखित तहरीर देकर थाना प्रभारी निरीक्षक बरहज से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़ीता ने बताया है कि हमारे पड़ोसी रमेश यादव से जमीनी विवाद हैं, जिसको लेकर गुरुवार की रात जब मैं अपने दरवाजे पर बैठी थी कि रमेश यादव अपने पूरे परिवार के साथ अचानक हमला बोल दिए और मेरे पति मुझे और मेरी बेटियों को बुरी तरह से मारा पीटा जिसमें हमारे बच्चे एवं मेरे पति अजय निषाद और मुझे गंभीर चोटे आयी है।
अतः इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर हमलावरों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है । इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।