Friday, November 21, 2025
Homeबिहार प्रदेशमैरवा के कन्या मध्य विद्यालय के छात्राओ ने छठ पूजा की दी...

मैरवा के कन्या मध्य विद्यालय के छात्राओ ने छठ पूजा की दी मनमोहक प्रस्तुति

डीएलएड के प्रशिक्षु शिक्षिकाओं ने कराया कार्यक्रम का आयोजन

मैरवा/बिहार (राष्ट्र की परम्परा)। सोमवार को कन्या मध्य विद्यालय के छात्राओ ने लोक आस्था के महापर्व छठ पुजा पर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापक रमेश गुप्ता के देख रेख में पीईटीसी के प्रशिक्षु शिक्षिकाओं ने छात्राओ को अर्घ देने से लेकर पारण तक पूरी प्रक्रिया बेहतरीन ढंग से करायी।जहां कार्यक्रम के दौरान छात्राओ ने छठ गीत गाते हुए पारंपरिक परिधान में सूर्यदेव को अर्घ देकर कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए पीटीइसी के प्रिंसिपल सहित सभी प्रोफेसर पहुंचे हुए थे,इसके साथ ही सैकड़ो की संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी। प्रिंसिपल सतेंद्र बहादुर सिंह ने कहा की हमारी संस्कृति कला भी शिक्षा का एक भाग है। प्रधानाध्यापक रमेश गुप्ता ने कहा कि स्कूल में इस तरह का आयोजन करने से बच्चों में अपनी सभ्यता व संस्कृति का विकास होता है। समय-समय पर स्कूल में इस तरह का आयोजन होना चाहिए। बच्चों में अपनी सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान बचपन से होना चाहिए। मौके पर प्रोफेसर अब्दुल वदूद पावेंद्र सिंह निक्की पांडेय लक्ष्मी कुमारी अपर्णा कुमारी ज्योति कुमारी अंजू कुमारी आरती कुमारी रबीना कुमारी नीलम कुमारी, सुष्मिता कुमारी सहित स्कूल के छात्राएं मौजूद थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments