Thursday, November 20, 2025
Homeबिहार प्रदेशएलआईसी एजेंटो ने सात सूत्री मांगों को लेकर किया जमकर हंगामा

एलआईसी एजेंटो ने सात सूत्री मांगों को लेकर किया जमकर हंगामा

एलआईसी प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ आक्रोशित है एजेंट

लगभग 20 दिन से एजेंट है अनिश्चिकालीन हड़ताल पर

मैरवा/ बिहार (राष्ट्र की परम्परा)। सोमवार को लियाफी संघ के बैनर तले एलआईसी अभिकर्ताओं ने सेटेलाइट ब्रान्च के सामने सात सूत्री मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया है।इस दौरान अभिकर्ताओं ने एलआईसी प्रबंधन के होश में आने का नारा लगाया। आक्रोशित अभिकर्ताओं ने एलआईसी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा की एक अक्टूबर से एलआईसी ने बड़ा बदलाव करते हुए कलो बैक नियम लाने, कमीशन कम करने समेत अन्य बदलाव किया गया है। जिससे सभी अभिकर्ता नाराज है। अभिकर्ता धर्मनाथ गिरी, मिथलेश यादव, धर्मेंद्र यादव ने बताया की इस बढ़ती महंगाई में सभी विभागों में मजदूरी को बढ़ाया जा रहा है।लेकिन एलआईसी ने अभिकर्ताओं का मजदूरी कम कर दिया है।उन्होंने यह भी कहा कि अगर एलआईसी प्रबंधन अपने नियमो को वापस नही लेती है।तो अभिकर्ता सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे। अभिकर्ताओं के सात सूत्री मांगों में प्रीमियम वृद्धि घटाई जाये,पालिसी पर लोन के ब्याज को कम किया जाये, बीमाधन का बोनस बढ़ाया जाये,नये बीमा और रिवाइवल बीमा पर जीएसटी हटाया जाये शामिल है।मौके पर धर्मनाथ गिरी धर्मेंद्र यादव मिथिलेश यादव उमेश चौधरी विजय कुमार कुशवाहा अर्जुन कुमार अमित कुमार वर्मा देवेंद्र तिवारी सुरेश भक्त अखिलेश्वर दुबे पैहारी सिंह बृजेंद्र श्रीवास्तव ओम प्रकाश सिंह राजकिशोर प्रसाद, प्रमोद सिंह मोहम्मद दीन रजक जितेंद्र सिंह समेत अन्य अभिकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments