
मैरवा/ बिहार (राष्ट्र की परम्परा)
मैरवा के सुमेरपुर रेलवे ढाला के समीप बने अंडर पास में जलजमाव होने से स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश बना हुआ है। स्थानीय उमेश सिंह ने कहा की विगत कई वर्षों से अंडर पास में बिना वर्षा के मौसम में जलजमाव हो जा रहा है।यह मार्ग दो लेन को जोड़ती है.इधर से यूपी और बिहार के लोगो का आवागमन काफी रहता है।जलजमाव होंने से वाहन चालकों में भय का माहौल कायम है। बाइक चालको ने कहा मैरवा में सांसद का निवास स्थान है।उसके बाद भी इस समस्या से लोगो को झेलना पड़ रहा है।
आपको बता दे कि रेलवे ढाला पर अंडर पास बनाने के दौरान रेलवे विभाग के इंजीनियरों द्वारा खानापूर्ति किया गया है। जो हर वर्ष बिना बारिश के मौसम में अंडर पास में जलजमाव हो जाता है।जिससे आने जाने वाले बाइक सवारों सहित राहगीरों में बड़ी घटना घटने का डर बना रहता है।कई बार राहगीरों के साथ घटना घट चुकी है.इसके बाद भी रेल प्रसाशन और स्थानीय विधायक और सांसद की आँख पर पट्टी बंधी है। स्थानीय ग्रामीणों ने अंडर पास को बंद कर के मेन रोड ढाला रेल क्रासिंग को चालू करने की मांग किया है।