दो महीने तक ब्लाक व तहसील मुख्यालय का लगाना पड़ता है चक्कर
नोटरी बनवाने व गवाहों को ले जाने में व्यर्थ खर्च होता है धन
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक को इस आशय का ज्ञापन सौंपा कि जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ग्रामीणों को ब्लाक मुख्यालय व तहसील मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। प्रमाण पत्र जारी होने में दो महीने तक का समय लग जाता है, जिससे धन व समय दोनों की क्षति होती है। ग्रामीणों ने जन्म प्रमाणपत्र निर्गत करने की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की है।
विधान सभा क्षेत्र में निवास करने वाले फाजिलनगर ब्लाक के प्रधान व प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, राजेश जायसवाल, मैनेजर गुप्ता, विश्वविजय सिंह, राजेश राय, इंद्रजीत कुशवाहा, शंभू बरनवाल, संजय यादव, बैजनाथ यादव, संजय चौरसिया, मुकेश यादव, चुन्नु मिश्र, ईश्वरचंद गुप्त, विजय श्रीवास्तव, हरेंद्र यादव, जोखू यादव, राजू यादव, सुनील मिश्र आदि ने, विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि दुदही, तमकुही, फाजिलनगर व कसया आदि ब्लाक में जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में आमजन को महीनों तहसील व ब्लाक का चक्कर लगाना पड़ रहा है। एसडीएम के यहां से आवेदनवमार्क होकर रिपोर्ट के लिए विकास खंड कार्यालय में पहुंचता है। यहां से रिपोर्ट लगाकर पत्रावली वापस तहसील कार्यालय में जाती है। आवेदक व दो गवाह नोटरी के साथ अधिकारी के समक्ष बयान देते हैं तब किसी तरह जाकर लगभग दो महीने बाद प्रमाण पत्र जारी होता है। विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि डीएम से वार्ता कर शीघ्र समस्या का समाधान कराया जाएगा।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया