Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedरामपुर उत्सव के अंतिम दिन निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

रामपुर उत्सव के अंतिम दिन निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों का हुआ इलाज

शिविर में सौ मरीजों को निःशुल्क चश्मा वितरित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के ग्राम पंचायत रामपुर बुजुर्ग में चंद्रिका शर्मा फूला देवी स्मृति सेवा ट्रस्ट के तत्त्वाधान में आयोजित हो रहे रामपुर उत्सव के अंतिम दिन निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आरंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकान्त शुक्ल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ.एस.के. वर्मा ने किया।
सीएमओ ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनसामान्य को ध्यान में रखते हुए ऐसे प्रयास निरंतर होते रहने चाहिए। ग्रामीणों को इससे अत्यधिक लाभ पहुंचता है। उन्होंने डॉक्टरों द्वारा की जा रही जांच का अवलोकन भी किया और हर संभव सहायता पहुंचाते रहने की बात भी कही।
शिविर में उपस्थित डाक्टरों और उनकी टीम का न्यास के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और उन्हें डा.अमरनाथ की प्रकाशित पुस्तक आजाद भारत के असली सितारे की प्रतियां भी भेंट स्वरूप दी गईं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस स्वास्थ्य शिविर में महराजगंज जिले के कई जाने माने डाक्टरों ने शिरकत की। डा.मनोज कुमार मिश्रा, डा.पुष्पेन्द्र, डा.ठाकुर भरत श्रीवास्तव, डा.रश्मि श्रीवास्तव, आई सर्जन डा.बी.एन. वर्मा, डा.उजाला मोदनवाल, डा.अमृता वर्मा, डा.आराधना श्रीवास्तव, डा.सबा परवीन आदि के साथ-साथ राकेश यादव, प्रदीप कुमार झा, दीपक कुमार, विशाल, गुरफान, धर्मेन्द्र, पुष्पेन्द्र ने भी चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की। रोगियों को निःशुल्क औषधियां भी प्रदान की गईं। साथ ही जिन रोगियों को डक्टरों ने चश्मे की जरूरत बताई उनके लिए शुचिता मिश्रा के सौजन्य से निःशुल्क चश्मे की भी व्यवस्था की गई। इसके तहत इस वर्ष सौ से भी अधिक मरीजों को निःशुल्क चश्मा दिया गया। सुगर और ब्लड प्रेशर की बढ़ती समस्याओं को ध्यान में रखकर ठाकुर भरत श्रीवास्तव ने इन परेशानियों के लिए निःशुल्क जांच की व्यवस्था कराई। विशेषज्ञ डाक्टरों ने इस अवसर पर न सिर्फ रोगियों का इलाज किया बल्कि उनसे संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक के.के.शुक्ल ने।
उत्सव के आखिरी सत्र में ग्रामीण परिवेश में स्त्रियों के अधिकारों और उनके लिए बराबरी के सम्मान पूर्ण जीवन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लोकप्रिय फिल्म लापता लेडीज़ का भी प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही प्रो.शिब्बन लाल सक्सेना के ऊपर केन्द्रित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान प्रोफेसर दिगंबर नाथ शर्मा, सरोज शर्मा, शिप्रा शर्मा, कुमार डा. सीतांशु कुमार, सत्यनारायण शर्मा ,बंशीधर शर्मा, सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहें l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments