
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)। तीन छात्र नेताओं ने शुरू किया भूख हड़ताल दरअसल रेवती हाल्ट रेलवे स्टेशन को पुनः पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिलाने और मृतक व्यापारी के परिजनों को 20 लाख रुपया मुआवजा देने समेत तमाम मांगो को लेकर भूख हङताल पर सूरज यादव छात्र नेता टी डी कॉलेज बलिया ,मुन्नू कुँअर और पीयूष पाण्डेय बैठे हैं। कहा जबतक मांगे नही पूरी होती तक हमारा भूख हड़ताल जारी रहेगा।
