Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरोजगार सेवकों को विनियमित किये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को...

रोजगार सेवकों को विनियमित किये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देकर रोजगार सेवकों को विनियमित करने की मांग किया।
संघ ने सीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि प्रदेश में संविदा पर लगभग १८ वर्षो से कार्यरत ग्राम रोजगार सेवकों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। रोजगार सेवक महज 7788 रूपये प्रति माह मानदेय पर इस महंगाई में कार्य कर रहे है। वह भी मानदेय समय से नही मिलता है। होली, दशहरा, दीपावली आदि पर्व को नहीं मना पाते है। 04 अक्टूबर 2021 को डिफेंस पार्क लखनऊ में यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा कुछ घोषणाएं किये थे जिससे रोजगार सेवकों में खुशी की लहर दौड़ चुकी थी। लेकिन उनमें से कुछ को अमली जामा आज तक नहीं पहनाया जा सका अर्थात कितने समय बाद भी उसे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ ने मुख्यमंत्री से शीघ्र ही रोजगार सेवकों को विनियमित किये जाने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष ब्रह्मानन्द, अजय यादव, रमेश, अमरेन्द्र, मोहन गुप्ता, राहुल कुमार गुप्ता, इन्द्रमणि विश्वकर्मा शाहिद तमाम ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments