November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रिंसिपल की पिटाई से बेहोश हुआ छात्र

परिजन ने पुलिस को दी तहरीर

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
सेवरही थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर तीन जानकी नगर सेवरही निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को इस आशय की तहरीर सौंपी कि, उसके पुत्र को विद्यालय के प्रिंसिपल ने बुरी तरह से पीटा जिससे सिर पर गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया। पिता ने प्रिंसिपल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
उक्त वार्ड निवासी अनिल कुमार शर्मा ने पुलिस को सौंपे तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका पुत्र अभिजीत शर्मा गत 15 अक्टूबर को सेवरही के एक स्कूल में पढ़ने गया था। वहां कुछ बच्चे दरवाजा खटखटा रहे थे, जिसकी अध्यापक द्वारा प्रिंसिपल से शिकायत कर दी गई। प्रिंसिपल ने बिना कुछ पूछे अभिजीत को बुरी तरह इतना मारा पीटा कि सिर पर चोट लगने से वह बेहोश हो गया। अभिजीत के सहपाठियों ने बताया कि बेहोश होने के बाद भी प्रिंसिपल ने अभिजीत को लात से मारा। घटना के बाद विद्यालय प्रशासन ने तमकुही सीएचसी पर इलाज कराने के बाद छात्र को घरवालों से वास्तविक घटना की बजाय अचानक गिरने से चोट लगना बताने का दबाव बनाया व छुट्टी के बाद पिता को सूचना दी कि बच्चा स्कूल में गिर गया है उसे आकर ले जाएं। घटना के बाद से ही अभिजीत भयभीत हो गया, उसे मानसिक व शारीरिक रुप से परेशान न तकलीफ बढ़ा देख पिता ने दूसरे दिन प्यार से पूछा तो उसने सारी घटना बताई। पिता ने अभिजीत का सेवरही सीएचसी में चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद पुलिस को तहरीर सौंप मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।