नौजवानों के भविष्य के साथ भाजपा कर रही खिलवाड़ – गोविंद मिश्र
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) युवा कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने PET परीक्षा में प्रतिभागियों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के खिलाफ नगर के सड़कों पर उतर कर गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया । सम्बोधित करते हुए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है । इस परीक्षा के दौरान जो दुर्व्यवहार इन बेरोजगार नौजवानों के साथ किया गया आज तक किसी भी सरकार ने नही किया था । परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए भरपूर साधन उपलब्ध नहीं कराकर व केंद्र बगल के जिलों में न बनाकार उनको दुर्दशा झेलने को मजबूर कर दिया । इसका जबाब यह नौजवान भाजपा को जरूर देंगे। दो करोड़ नौकरियों का वादा हर साल करने वाली यह सरकार नौजवानों को भूखे पेट सोने पर मजबूर कर दिया है । कांग्रेस कार्यकर्ता इनके लिए हर संघर्ष करने को तैयार है । धरना को जिला मीडिया प्रभारी सत्यम पांडेय, अखिलेश मिश्र, उपेन्द्र कुमार , दीपक श्रीवास्तव,श्रेयांस मिश्र , मोहित कुमार , जावेद अख़्तर, मनीष रजक , शोएब नवाब खान , दिनेश कुमार गुप्ता, अकलिम खान, शाहिद खान, सन्नी कुशवाहा , प्रेम किशोर आदि लोगो ने संबोधित किया।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती